January 25, 2022
सेना ने राष्ट्रपति को बताया नाकारा, टीवी पर आकर कहा-‘मुल्क पर अब हमारा कब्जा’

औगाडोउगोउ. बुर्किना फासो (Burkina Faso) में सेना ने तख्तापलट कर दिया है. सेना ने राष्ट्रपति (President) को बंधक बना लिया है और संसद को भंग कर दिया. सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को स्टेट टेलीविजन पर कहा कि सेना ने मुल्क को अपने कब्जे में ले लिया है. सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. अधिकारियों