November 1, 2020
तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू का कोरोना से निधन

चेन्नई. तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोरईक्कान्नू (R Doraikannu) का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. बीते कुछ दिनों से वह कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) से जूझ रहे थे. कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ ए सेल्वराज की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में शनिवार रात को मंत्री के निधन की पुष्टि की गई