August 22, 2020
लोगों की पीठ पर चले चीनी राजदूत, बीजिंग ने ‘संस्कृति’ का हवाला देकर किया बचाव

बीजिंग. चीन (China) दूसरे देशों के लोगों को भेड़-बकरियों से ज्यादा नहीं समझता. चीनी राजदूत ने यह बात एक बार फिर साबित कर दी है. सोशल मीडिया पर चीन के राजदूत तांग सोनग्गेन (Tang Songgen) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह लोगों की पीठ पर चलते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के