January 5, 2023
700 साल पुरानी विरासत पर तांत्रिकों का कब्जा, चल रहा भूत भगाने का खेल

दिल्ली में मौजूद 700 साल पुरानी विरासत फिरोजशाह कोटला को तांत्रिकों ने भूत भगाने का अड्डा बना लिया है और भारतीय पुरातत्व विभाग यानी ASI सबकुछ देखते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है. 14वीं शताब्दी के मध्य में फिरोजशाह तुगलक द्वारा बनवाया गया ये किला अब अपनी विरासत के लिए नहीं बल्कि तंत्र-मंत्र