August 10, 2019
तंजानिया में सड़क हादसे के बाद तेल टैंकर में हुआ विस्फोट, अब तक 57 लोगों की मौत

नई दिल्ली. तंजानिया में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना में 57 लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक देश के मोरोगोरो में एक सड़क दुर्घटना के बाद तेल टैंकर में हुए धमाके की वजह से 57 लोगों की मौत हो गई. आपको बता दें कि मोरोगोरो शहर तंजानिया की राजधानी दार ए सलाम से 200 किलोमीटर (120 मील)