December 17, 2021
‘ISIS से जुड़कर जाना नर्क क्या होता है’, सीरिया से भागी ब्रिटिश महिला ने बयां की दर्दनाक आपबीती

सात साल पहले भागकर आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने वाली ब्रिटिश महिला को अपने किए पर पछतावा है. जिहाद से प्रेरित होकर आईएसआईएस का रास्ता चुनने वाली ब्रिटिश महिला तरीना शकील ने माना है कि उसने गलत फैसला लिया था. तरीना ने कहा कि आतंकी कैंप में उसका फायदा उठाया गया. तरीना शकील वही