कोच्चि. सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में ‘अरावणा’ और ‘अप्पम’ प्रसाद तैयार करने में ‘हलाल गुड़’ इस्तेमाल किये जाने की खबरों के बीच केरल हाई कोर्ट में बुधवार को एक याचिका दाखिल कर इसे तत्काल रोकने की अपील की गई है. हाई कोर्ट ने गुरुवार तक स्पेशल कमिश्नर, सबरीमाला से इस मुद्दे पर रिपोर्ट मांगी