November 6, 2021
मिड-डे-मील खाकर 32 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, हेडमास्टर सस्पेंड

नई दिल्ली. तेलंगाना सरकार (Telangana Government) के एक स्कूल में मिड-डे-मील खाने के बाद 32 छात्र शुक्रवार को बीमार हो गए. जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) डॉक्टर ए. रवीन्द्र रेड्डी ने कहा कि निर्मल जिले के दिम्मादुर्थी गांव स्थित मंडल परिषद अपर प्राइमरी स्कूल के कुल 114 छात्रों ने मिड-डे- मील में बना खाना खाया था, जिनमें