March 25, 2025
अपने डेब्यू अल्बम “मुझपे तेरा फितूर” को लेकर बेहद उत्साहित हैं एक्ट्रेस रिद्धिमा पाई

मुंबई /अनिल बेदाग : जिस एक्ट्रेस का पहला म्युज़िक वीडियो बॉलीवुड की मशहूर गायिका मधुश्री की आवाज़ में हो, और जिसके वीडियो का प्रोडक्शन ,निर्देशन और कोरियोग्राफी फ़िल्म जगत की फेमस डांस डायरेक्टर शबीना खान ने की हो, उसके लिए इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री रिद्धिमा पाई की,