September 22, 2020
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान- चीन की कंपनी ने मानी ये बात तो नहीं होगी Tiktok की डील

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (21 सितंबर) को कहा कि अगर टिक टॉक की चीनी मूल की कंपनी बाइटडांस (ByteDanc) इस पर कंट्रोल करती है तो उनका प्रशासन Oracle Corp और वॉलमार्ट इंक को इस डील के लिए मंजूरी नहीं देगा. ट्रंप से एक इंटरव्यू के दौरान जब सवाल किया गया कि क्या बाइटडांस