नई दिल्ली. देश में Vaccine के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अब डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) भी आगे आया है. फेमस डेटिंग प्लेटफॉर्म Tinder टीकाकरण पर एजुकेशनल गाइड शेयर करेगा. ये मेंबर को अपने प्रोफाइल पर वैक्सीनेशन स्टेटस और स्टिकर दिखाने का भी ऑप्शन देगा. ये Tinder के भारतीय मेंबर्स के लिए होगा.