November 8, 2021
आज का इतिहास : एक ऐलान और लाइन में खड़ा हो गया हिंदुस्तान! रद्दी में बदल गए 500 और 1000 के नोट

पांच साल पहले आज ही के दिन एक ऐलान ने पूरे देश में अचानक से ‘भूकंप’ ला दिया था. 8 नवंबर, ठीक रात 8 बजे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करने आए. अचानक हुए इस घटनाक्रम में किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अचानक घोषणा कर डाली,