September 3, 2024
बुधनी सोरी: सकारात्मक सोच व सही उपचार से किसी भी गंभीर बिमारी को हाराया जा सकता है

रायपुर. सकारात्मक सोच एवं सही उपचार के द्वारा टी.बी. जैसी गंभीर बिमारी से जंग जीती बुधनी सोरी की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। कोण्डागांव जिले के आकांक्षी ब्लॉक माकड़ी के ग्राम पंचायत बेलगाँव की 24 वर्षीय बुधनी एक सामान्य ग्रामीण महिला हैं, जो अपने चाचा के परिवार के साथ धौड़ामल गांव में रहती हैं।