May 19, 2021
Britain में बवाल : PM Boris Johnson की जान बचाने वाली Nurse Jenny McGee ने दिया इस्तीफा, सरकार से हैं नाराज

लंदन. ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) जब पिछले साल कोरोना (Coronavirus) संक्रमित हुए थे, तो उनकी जान बचाने में एक नर्स (Nurse) ने अहम भूमिका निभाई थी. प्रधानमंत्री ने खुद इसके लिए नर्स को धन्यवाद दिया था. अब उसी नर्स ने अपनी नौकरी और यूके की स्वास्थ्य सेवा से इस्तीफा दे दिया है.