August 25, 2020
सीरिया-इराक में अब भी खतरा है ISIS, 10 हजार से ज्यादा लड़ाके सक्रिय : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र. आईएसआईएस (ISIS) की कथित हार और उसके नेता बगदादी (Abu Baghdadi) के मारे जाने के बाद भी सीरिया और इराक के लिए ये संगठन बड़े खतरे के रूप में मौजूद है. खुद संयुक्त राष्ट्र ने माना है कि सीरिया और इराक में आईएस के करीब 10,000 लड़ाके मौजूद हैं और सक्रिय हैं. ये न