May 15, 2023
आचार्य वाजपेयी की रचना” मैं तुम्हारे साथ भी हूं मैं तुम्हारे पास भी हूं” का फीजी के उपप्रधान मंत्री ने किया विमोचन

बिलासपुर . आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी, कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ,बिलासपुर की कविता की अभी प्रकाशित हुई पुस्तक, “मैं तुम्हारे साथ भी हूं मैं तुम्हारे पास भी हूं” का फीजी के उप प्रधान मंत्री डॉ विमान प्रसाद ने विश्व भर से आए विद्वानों की उपस्थित में किया। उन्होंने इस अवसर पर “हम देखेंगे”