February 15, 2021
म्यांमार की सड़कों पर उतरे टैंक, US ने अपने नागरिकों को चेताया- घरों से न निकलें बाहर

नई दिल्ली. म्यांमार में तख्तापलट के बाद यंगून की सड़कों पर सेना की बख्तरबंद गाड़ियों ने हालात को और तनावपूर्ण बना दिया है. देश की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची गिरफ्तारी के बाद से देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं और ऐसे में दुनियाभर के मुल्कों की नजर वहां की मौजूदा स्थिति पर बनी