वॉशिंगटन. अमेरिका ने भारत यात्रा करने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दे दी है. हालांकि यात्रा करने से पहले यात्रियों को फिर से विचार करने के लिए कहा है. दरअसल, अमेरिका ने भारत के लिए अपनी ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) को लेवल 4 (Level 4) से घटाकर लेवल 3 (Level 3) कर दिया.