June 17, 2020
खाली स्टेडियम में आयोजित हो सकता है US Open, सरकार की मंजूरी का इंतजार

वॉशिंगटन. अमेरिकी टेनिस संघ (USTA) ने कहा कि वो सरकार से सहमति मिलने पर अगस्त में न्यूयॉर्क में दर्शकों के बिना यूएस ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करने को तैयार है और इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा इस हफ्ते हो सकती है. कोराना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण दूसरे खेलों की तरह टेनिस पर मार्च से निलंबित है।