March 26, 2021
Xinjiang Region पर विदेशी कंपनियों की बयानबाजी से बौखलाया China, आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करार दिया

बीजिंग. विदेशी कंपनियों द्वारा शिनजियांग (Xinjiang) पर बयानबाजी से चीन (China) बौखला गया है. चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने इसे आंतरिक मामलों में दखलंदाजी करार दिया है. विदेशी ब्रांड ‘एच एंड एम’ और कपड़े-जूते बनाने वालीं अन्य कंपनियों ने शिनजियांग प्रांत में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चीन की निंदा की थी. कंपनियों ने कहा था