बिलासपुर.  बिलासपुर पुलिस का जवाब नहीं. एक ही वारदात की 2 जगह सिटी कोतवाली और सिविल लाईन में अपराध दर्ज कर लिया गया… मामला मस्तूरी क्षेत्र के पुलिस चौकी प्रभारी अवधेश सिंह के रिश्तेदारों से जुड़ा है  पीड़ित आशुतोष केशवानी ने यह आरोप लगाते हुए, इसकी शिकायत आईजी, और एसएसपी के समक्ष की है!