May 15, 2025
गलतियों को मांफ करना और समाज में फैली कुरीतियों दूर करने की दिशा में बनी है सिन्धी फिल्म सिमरन

बिलासपुर. सिंधी भाषा के प्रसार प्रचार हेतू सिंधी फिल्म सिमरन का सिंधी युवक समिति एवं कैलाश मार्केटिंग बिलासपुर द्वारा 36 सिनेमा हॉल में सिंधी समाज को दिखाया गया। इस मौके पर सिमरन फिल्म के प्रस्तुतकर्ता राज केसवानी, फिल्म की मुख्य कलाकार मिस इंडिया रह चुकीं सिमरन आहूजा विशेष रूप से उपस्थित थीं। फिल्म मैं