September 29, 2019
इमरान के भाषण की धज्जियां उड़ा देने वालीं युवा राजनयिक विदिशा मैत्रा को चुनने की यह थी वजह

न्यूयॉर्क. यूएन में पाकिस्तान (Pakistan) को मुंहतोड़ जवाब देकर युवा राजनयिक विदिशा मैत्रा (Vidisha Maitra) चर्चा का केंद्र बन गई हैं. उन्होंने एक-एक कर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran khan) के आरोपों की धज्जियां उड़ा कर रख दीं. भारत (India) ने पाकिस्तान को जवाब देने के एक युवा राजनयिक को चुना और वह उम्मीदों