June 14, 2024
भाई से विवाद होने पर डायल 112 में किया फ़ोन, मदद पहुँचाने वाले आरक्षक से ही करने लगा हुज्जतबाजी और की हाथापाई

रतनपुर. डायल 112 छ॰ग० सरकार की आपातकालीन सेवा है जिसके माध्यम से आम जानता को पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन एवं अन्य सभी सेवाओं का लाभ एक फ़ोन पे ही मिलता है चाहे कहीं दुर्घटना हुई हो, लड़ाई झगड़ा हुआ हो, कहीं आग लग गई हो या कोई मेडिकल इमरजेंसी हो डायल-112 में कार्यरत स्टाफ तत्काल वहाँ