November 6, 2025
दुर्गा नगर लिंगियाडीह में 113 मकानों को तोड़ने की कार्यवाही के विरोध में उभरा जनाक्रोश “आवास सुरक्षा हमारा अधिकार, उजाड़ना नहीं होगा स्वीकार”
पट्टा प्रक्रिया पूरी,प्रीमियम राशि जमा फिर भी निगम की तुड़ाई की कार्रवाई पर सवाल : प्रभावितों ने कहा “हम आखिरी सांस तक अपने घर बचाएंगे” बिलासपुर :- दुर्गा नगर–लिंगियाडीह क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 113 मकानों को ध्वस्त करने की प्रस्तावित कार्रवाई के विरोध में स्थानीय निवासियों में जबरदस्त रोष देखने को मिल रहा है।

