नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग एप वॉट्सएप (WhatsApp) काफी लोकप्रिय है और पूरे विश्व में काफी इस्तेमाल की जाती है. इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण वॉट्सएप के सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स (Privacy Features) हैं. वॉट्सएप का यह दावा है कि एप पर हर यूजर की चैट्स एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड (End-to-End Encrypted) हैं यानी