नई दिल्ली. WhatsApp पर आप रोजाना कई लोगों से चैट करते हैं. कुछ चैटिंग परिवार से तो कुछ दोस्तों से होती है. इसके अलावा इन दिनों ऑफिस और काम से जुड़े चैट भी अब WhatsApp पर ही होने लगे हैं. ऐसे में कुछ चैट्स काफी अहम होते हैं जिन्हें आप सेव करके रखना चाहते हैं.