नई दिल्ली. देश में डिजिटल क्रांति के बाद बहुत जल्द WiFi क्रांति शुरू होगी. केंद्र सरकार ने पूरे देश में WiFi का जाल बिछाने का फैसला किया है. पीएम-पब्लिक वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी- PM-WANI) के तहत चाय की टपरी तक में आपको मुफ्त WiFi (Free WiFi) की सुविधा मिलेगी. क्या है प्लान बुधवार को