July 18, 2021
हवा आंधी से कही पेड़ गिरा तो बारिश से घरों के अंदर जलभराव, ननि की खुली पोल

बिलासपुर. आज रविवार को कुछ देर पहले लगभग 11बजे शुरू हुई झमाझम बारिश के चलते बिलासपुर शहर को जहां सड़ी गर्मी और बेचैनी से निजात मिली है। वहीं दूसरी आज हुई यह बारिश उन लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है जिनकी कॉलोनी और घरों में बारिश के कारण घुटनों तक पानी भर गया