September 4, 2021
हाथ में पिस्टल, खुदकुशी की बातें और 24 घंटे बाद मिला इस मशहूर Women Wrestler का शव

वाशिंगटन. अमेरिकी रेसलर डैफनी अनगर (US Wrestler Daffney Unger) की संग्दिध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस को उनका शव उनके जॉर्जिया स्थित घर से मिला है. अपनी मौत से ठीक 24 घंटे पहले डैफनी ने एक वीडियो (Video) पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने पिस्टल के साथ पोज देते हुए खुदकुशी (Suicide) की बातें कहीं