नई दिल्ली. एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने खुलासा किया है कि वह केराटोसिस पिलारिस (Keratosis-Pilaris) नामक त्वचा की स्थिति से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि वह किशोरावस्था के दौरान इस रोग से पीड़ित हुई थी. इसका कोई इलाज नहीं है. यामी ने ट्विटर पर अपनी त्वचा को दिखाते हुए कई तस्वीरों को साझा किया.