सुबह अपने कमरे में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला दर्जी, मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के जाली गांव का

बिलासपुर. रतनपुर थाना क्षेत्र के जाली गांव में ब्राह्मण पारा में रहने वाला दिलीप चतुर्वेदी (56 वर्ष) अपने बिस्तर पर मृत पाया गया। पेशे से दर्जी दिलीप चतुर्वेदी सोमवार होली के दिन सुबह किराना दुकान में खरीददारी करने गया हुआ था। बताते हैं कि वहां उसका गांव के ही रिंकू ठाकुर और राजू ठाकुर से विवाद हुआ, जिसके बाद उन दोनों ने दिलीप चतुर्वेदी की पिटाई कर दी। आरोप है कि इस पिटाई से उसके शरीर में आंतरिक चोटे आई थीं। दिलीप चतुर्वेदी के सीने और पीठ में चोट के निशान भी थे। रात को रोज की तरह वह खाना खाकर अपने घर में सो गया था। जिसके बाद सुबह 6:30 बजे वह मृत अवस्था में मिला। सुबह बिस्तर में पड़ा देख दिलीप चतुर्वेदी हो उसके परिजन आनन-फानन अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद दिलीप चतुर्वेदी को मृत घोषित कर दिया। उसके परिजनों को आशंका है कि 1 दिन पहले रिंकू ठाकुर और राजू ठाकुर द्वारा दिलीप चतुर्वेदी के साथ की गई मारपीट की वजह से ही उसे आंतरिक चोट आई थी। जिस कारण उसकी मौत हो गई, अभी पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद ही पुलिस अपने जांच की दिशा निर्धारित करेगी।