मॉनसून में लें चीन समेत दक्षिण अफ्रीका और इन देशों की चाय का स्वाद, बनी रहेगी सेहत

Benefits of tea: अगर आप मानसून का एक कप चाय और गरमागरम नाश्ते का मजा लेना चाहते हैं तो बेशक लीजिए, लेकिन इसी के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखिए। क्योंकि बारिश में कई तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन भी होते हैं। इसलिए अच्छी सेहत के लिए इन तरह की मॉनसून टी को अपने डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

Benefits of tea: मानसून आ गया है और इसी के साथ गर्मी की तपिश भी कम हो गई है। ऐसे मौसम में कल्पना कीजिए कि आप अपनी पसंदीदा किताब के साथ अपने घर के फेवरेट कोने में बैठे हैं, बारिश की बौछारें खिड़की से होते हुए आप पर पड़ रही हों तो इतने खुशनुमा पल को एक कप चाय के साथ चिल करते हैं। मुझे लगता है कि आप हमेशा ही ऐसे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए तरस रहे होंगे। वैसे तो हम भारतीयों को चाय से इतना लगाव है कि हम कभी भी कुछ स्वादिष्ट समोसे के साथ एक हॉट टी को कभी मना नहीं करते, खासकर मानसून के मौसम में को बिल्कुल भी नहीं। लेकिन अगर आप वही पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट चाय से ऊब चुके हैं, तो हम यहां आपके मानसून को थोड़ा और दिलचस्प बनाने के लिए कुछ खास टी रेशिपी शेयर कर रहे हैं। यहां चाय की 4 किस्मों की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप मानसून में आजमा सकते हैं।

​कैमोमाइल चाय (Chamomile Tea)
-chamomile-tea

कैमोमाइल चाय के नाम से जाने जाने वाले खाद्य फूलों से आती है। चूंकि यह मौसम सर्दी और फ्लू जैसे जीवाणु संक्रमण (Bacterial infections) को भी अपने साथ लाता है। इसलिए आप मानसून में इस चाय को आजमा सकते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल दोनों गुण होते हैं जो बारिश के मौसम में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन को रोकने में सहायक होते हैं। यह चाय दिमाग को शांत रखती है और उसके सेवन से अनिद्रा की समस्या भी दूर हो जाती है।

​गुड़हल की चाय (Hibiscus Tea)

-hibiscus-tea

​ऊलोंग चाय (Oolong Tea)

-oolong-tea
​रूइबोस चाय (Rooibos Tea)

-rooibos-tea
​पेपरमिंट टी (Peppermint Tea)

-peppermint-tea

अगर आप मिट्टी की सोंधी खुशबू को पसंद करते हैं तो यह चाय आपके लिए ही है। पुदीने के पौधे के सूखे पत्तों से तैयार यह चाय बोल्ड और रिफ्रेशिंग है। इसे पीने से हमारी पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है और कुछ मशहूर हर्बल चाय में से एक है। यह पेट की परेशानी और बेचैनी को दूर कर सकती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!