October 7, 2024

घर का सारा पैसा छीन लेता है शाम को किया गया ये काम, रोज रखें इसका ध्‍यान


नई दिल्‍ली. वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu Shastra) में घर-दफ्तर से जुड़े काम-काज और उन्‍हें करने के तरीके-समय के बारे में भी बताया गया है. ताकि सही समय पर किया गया काम अच्‍छे नतीजे दे. उससे जिंदगी में सुख-समृद्धि बढ़े. ऐसा ही रोजाना किया जाने वाला बेहद जरूरी काम है घर की साफ-सफाई (House Cleaning) करना. धर्म-ज्‍योतिष के मुताबिक झाड़ू में धन की देवी माता लक्ष्‍मी (Devi Laxmi) का वास होता है, यदि झाड़ू (Jhadu) का उपयोग सही तरीके से सही समय पर न किया जाए तो धीरे-धीरे घर का सारा पैसा चला जाता है. व्‍यक्ति गरीब हो जाता है. आज जानते हैं कि घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए झाड़ू (Broom) से जुड़ी किन बातों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है.

इन बातों का जरूर रखें ख्‍याल 

– कभी भी झाड़ू को पैर न मारें. यदि गलती से पैर झाड़ू से छू जाए तो उसे नमन करके माफी मांगें. ना ही कभी भी किसी जानवर को मारने या भगाने के लिए झाड़ू का इस्‍तेमाल करें.

– सूर्यास्‍त के समय या उसके बाद घर में झाड़ू न लगाएं, ऐसा करने से लक्ष्‍मी जी घर से चली जाती हैं. यदि मजबूरी में शाम और रात को झाड़ू लगाना पड़े तो कचरा बाहर न फेंके. अगली सुबह कचरा फेंकें.

– टूटी झाड़ू का इस्‍तेमाल कभी न करें. ऐसा करना कई संकटों को बुलावा देना है. ना ही झाड़ू को कभी भी किचन में रखें. इससे घर के सदस्‍य हमेशा बीमार रहते हैं.

– हो सके तो शनिवार के दिन झाड़ू खरीदें. कभी भी पंचकों के दौरान झाड़ू न खरीदें.

– झाड़ू को हमेशा आड़ा करके (लिटाकर) और छिपा कर रखें. इसे ऐसी जगह न रखें जहां से सभी लोगों की नजर उस पर जाए. साथ ही झाड़ू को तिजोरी से सटाकर या बाथरूम-टॉयलेट के पास न रखें.

– झाड़ू को गंदे पानी से न धोएं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Huawei लॉन्च करने जा रहा है सुपर से ऊपर Smartwatch, फोन गुम होने पर ढूंढकर देगी आपको, जानिए गजब फीचर्स
Next post गणेश चतुर्थी आज, अपनी राशि के अनुसार ऐसे करें गणपति बप्पा की पूजा
error: Content is protected !!