हथियार रखकर घुम रहे आरोपी को तखतपुर पुलिस ने किया गिरप्तार

तखतपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए तखतपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में लागातार पेट्रोलिंग एवं गस्त कर असामाजिक तत्वों के उपर सतत् निगरानी रखी जा रही है, जो आज दिनांक 28.09.2023 को तखतपुर टाउन पेट्रोलिंग के दौरान रावणभाठा मैदान के पास आरोपी राहुल धुरी अपने कमर में लोहे का चापड बांधकर घुम रहा था, तथा आम जनता में दहशत फैला रहा था, जिसे तखतपुर पुलिस द्वारा पकडकर आरोपी के पास से लोहे का चापड जप्त किया गया। आरोपी राहुंल धुरी को धारा 25 आर्म्स एक्ट में गिरप्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है।

कार्यवाही में – स.उ.नि. भारत सिंह मरकाम, आरक्षक राजेश डाहिरे, आकाश निषाद का भूमिका रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!