November 21, 2022
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में खो-खो में तखतपुर विजेता
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ राज्य के लोक खेलों को नई पहचान एवं मंच देने के उद्देश्य से आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन के तीसरे दिन खो-खो खेल का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर जिले के 04 विकासखण्डों एवं 1 नगर निगम से सभी आयुवर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। आयोजन के आयोजन का समपान एवं पुरस्कार वितरण अटल श्रीवास्तव , अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के मुख्य आतिथ्य तथा प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, एवं अभय नारायण राय, उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। सभी अतिथियों के द्वारा अंडर-18 बालिका तथा 40 वर्ष से अधिक आयु के महिला फाईनल मैच का आनंद लिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव के द्वारा खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना का परिचय देने हेतु कहा गया। इस दौरान देवेन्द्र सिंह बाटू, बद्री यादव, विंटेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
तीसरे दिन के परिणाम निम्नानुसार हैं। –
खो – खो (समूह) –
18 वर्ष महिला कोटा विरूद्ध तखतपुर विजेता तखतपुर (01 अंकों से ) –
18 वर्ष पुरूष – नगर निगम बिलासपुर विरूद्ध तखतपुर, विजेता तखतपुर (03 अंकों से ) – 18 वर्ष से 40 वर्ष महिला – तखतपुर विरूद्ध बिल्हा, विजेता तखतपुर (01 अंकों से ) 18 से 40 वर्ष पुरूष बिल्हा विरूद्ध तखतपुर, विजेता तखतपुर (05 अंकों से) 40 वर्ष से अधिक, महिला नगर निगम बिलासपुर विरूद्ध मस्तुरी विजेता नगर निगम बिलासपुर – 40 वर्ष से अधिक, पुरूष – तखतपुर (बाई)
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बी. आर. वर्मा, सहायक संचालक खेल विभाग ए. एक्का, प्रशिक्षक सुशील मिश्रा, स्कूल शिक्षा विभाग से जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रभात गुप्ते, खेल अधिकारी सुशील अमलेश, वरिष्ठ प्रशिक्षक दिल कुमार राठौर आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता कराने में स्कूल शिक्षा विभाग के व्यायाम अनुदेशकों को विशेष योगदान रहा। कल दिनांक 21.11.2022 को रस्साकसी का खेल राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगा ।