अवैध शराब बिक्री करने वाले को तखतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में दिनाँक 28.05.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बघेलकापा सिद्ध मुनि रोड मे एक व्यक्ति होंडा साईन क्रमांक CG 10 BD 5378 मे अत्यधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राम राजपुर की ओर जा रहा है तत्काल थाना प्रभारी तखतपुर अनिल अग्रवाल के नेत्तृव मे टीम गठित कर मुखबीर की सूचना तस्दीक एव कार्यवाही हेतु रवाना हुए मौके पर पहुचकर बताये हुए हुलिये के मोटर सायकल को घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया व पूछताछ पर अपना नाम राजेश बंजारे पिता जोहना बंजारे उम्र 32 साल निवासी ग्राम कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर छ0ग0 रहने वाला बताया तथा उसके कब्जे मे रखे एक चाकलेटी कलर के बोरी मे रखे 04 नग डिब्बा मे (प्रत्येक डिब्बा मे 05 लीटर ) कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 4000 रूपये व घटना मे प्रयुक्त वाहन होंडा साईन CG 10 BD 5378 किमती 30000 रूपये कुल जुमला रकम 34000 रूपये को उसके कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (2) 59 क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।