March 24, 2021
उड़ान ITI शासन के नियमों को ताक में रखकर ले रहा परीक्षा
बिलासपुर.छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी प्रकार की परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिनांक 21/3/2021 को दिया है ,परंतु शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए उड़ान आईटीआई द्वारा विद्यार्थियों को महाविद्यालय बुलाकर उनकी परीक्षाएं कराई जा रही है ।जबकि राज्य सरकार का स्पष्ट आदेश है। कि किसी भी प्रकार की परीक्षाएं एवं शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे उसके बाद भी मनमाने तरीके से उड़ान आईटीआई द्वारा कल दिनांक 23/3/2021 को रात 12:00 बजे करीब व्हाट्सएप के माध्यम से विद्यार्थियों को सूचना दी जाती है और अगले दिन 24/3/2021 को परीक्षा आयोजित की जा रही है इसका विरोध समस्त आईटीआई के छात्रों के साथ विश्वविद्यालय सचिव मनीष मिश्रा ,एनएसयूआई जिला महासचिव समर्थन मीरानी, गजेंद्र कोसले, निखिल सिंह, तरुण वर्मा, हेमराज, रितिक कश्यप ,अविनाश, शुभम गुप्ता द्वारा किया गया।