‘Tandav’ के बीच ‘Mirzapur’ के खिलाफ मिर्जापुर में हुआ मामला दर्ज, ये लगे हैं आरोप


नई दिल्ली. ‘तांडव’ (Tandav) के बाद अब वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) चर्चा में है क्योंकि इसके प्रोड्यूसर के खिलाफ उप्र के पूर्वाचल के शहर मिर्जापुर में मामला दर्ज किया गया है. यह मामला सोमवार को ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के प्रोड्यूसर के अलावा अमेजन प्राइम के खिलाफ दर्ज हुआ है.

क्या है आरोप
‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के खिलाफ केस दर्ज करने वाले शख्स का नाम अरविंद चतुर्वेदी है. मामला मिर्जापुर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कराने वाले का आरोप है कि ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज धार्मिक, सामाजिक और क्षेत्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाती है और इससे सामाजिक तानाबाना को नुकसान हो रहा है.

सांसद भी कर चुकी हैं मांग

‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज अपने संवादों के कारण बीते साल से ही चर्चा और विवादों में है. मिर्जापुर की सांसद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी इस वेब सीरीज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

तांडव के निर्माता ने मांगी माफी
वहीं आपको बता दें कि आज बीते दिन से सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर चल रहे विवाद के बाद अब निर्माता अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है. उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक माफीनामा शेयर किया है जिसमें लिखा है, ‘किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था. लेकिन अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!