‘Tandav’ विवाद के बाद सरकार का बड़ा ऐलान, OTT के लिए जारी होगी गाइडलाइन


नई दिल्ली. अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की वेब सीरीज तांडव (Tandav) पर विवाद बढ़ने के बाद सरकार ने इस तरह के कंटेंट की रोकथाम के लिए अहम फैसला लिया है. केंद्र सरकार जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंटेंट के नियमन की व्यवस्था करने जा रही है. जल्द ही इनके रेगुलेशन की गाइडलाइंस जारी कर दी जाएंगी. इस बात की जानकारी केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री (Minister of Information and Broadcasting) प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने रविवार (31 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.

प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से जल्द ही Over the Top (OTT) प्लेटफार्मों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे, क्योंकि यहां उपलब्ध कुछ सीरीज के खिलाफ बहुत सारी शिकायतें मिली हैं. हाल ही में ‘तांडव’ वेब सीरीज, मिर्जापुर वेब सीरीज और ओटीटी पर रिलीज की गई फिल्म के खिलाफ लोगों ने पुलिस थानों में भी मामले दर्ज कराए हैं लिहाजा अब सरकार ने इस तरह की सामग्री परोसने को लेकर कुछ गाइडलाइन तैयार की हैं जो जल्द ही जारी की होंगी.

शिकायतें मिलने के बाद केंद्र का बड़ा कदम
जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने मीडियाकर्मियों से कहा कि, ‘हमें ओटीटी प्लेटफार्मों (OTT platforms) पर उपलब्ध कुछ वेब सीरीजों के खिलाफ बहुत सारी शिकायतें मिली हैं. ओटीटी प्लेटफार्मों पर रिलीज फिल्में और सीरियल्स, डिजिटल समाचार पत्र, केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (Regulation) एक्ट या सेंसर बोर्ड के दायरे में नहीं आते हैं.’ जल्द ही इन सबके नियमन के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. गौरतलब है कि तांडव के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ, ग्रेटर नोएडा, चंडीगढ़, शाहजहांपुर, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान के कई शहरों में मामले दर्ज हुए हैं. लिहाजा अब सरकार ने वेब सीरीज मेकर्स के लिए दिशा निर्देश लागू करने का निर्णय लिया है.

1 फरवरी से खुलेंगे सिनेमा हॉल
इसी दौरान उन्होंने सिनेमा हॉल के खुलने को लेकर भी जानकारी दी है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने बताया कि ”फरवरी में सिनेमा हॉल 100% कैपेसिटी से खुल सकते हैं. हम ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित करेंगे. दो शो के बीच में थोड़ा समय रहेगा ताकि एकदम भीड़ ना हो. सैनिटाइजेशन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.”

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!