टप्पू कर रहा था मोना को भगाने की प्लानिंग, तभी कमरे में घुस गए बाबूजी और जेठा
नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों का पसंदीदा शो है. इस शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. खासतौर पर टप्पू को. शो में हर कोई चाहता है कि टप्पू और सोनू की जोड़ी बन जाए लेकिन एक बार तो टप्पू किसी मोना नाम की लड़की के प्यार में पागल हो गया था.
जेठालाल के उड़े होश
शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के एक एपिसोड में जब जेठालाल अपने घर पहुंचता है तो वो देखता है टप्पू फोन पर कुछ कर रहा है. जेठालाल कमरे में थोड़ा घुसता है तो पता चलता है कि किसी मोना नाम की लड़की से अपने प्यार का इजहार कर रहा है. यह देख जेठालाल के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती है. वह भाग के जाता है बाबूजी के पास और सारी बात बताता है.
टप्पू ने की लड़की भगाने की बात
बाबूजी को जेठालाल (Babuji Jethalal) की कही एक भी बात का यकीन नहीं होता. लिहाजा बाबूजी खुद जाते हैं टप्पू की बात सुनने के लिए. बाबूजी जब टप्पू के कमरे में पहुंचते हैं तो वे देखते हैं कि टप्पू मोना (Tappu Mona) को भगाने की बात कर रहा होता है. यह सुनकर बाबूजी और जेठालाल टप्पू पर बरस पड़ते हैं.
टप्पू ने बताई सच्चाई
टप्पू (Tappu Video) उन्हें वीडियो की सच्चाई बताता है और कहता है कि वो एक फन वीडियो बना रहा है. मोना कोई लड़की नहीं है बल्कि उसके भगाने का मतलब है कि वो मोना के साथ पार्क में भागना चाहता है. यह सुन जेठालाल और बाबूजी (Babuji Jethalal) दोनों हंसने लग जाते हैं.