Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ेगा टप्पू! खबर पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली. टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल, तारक मेहता, दया, बापूजी जैसे कई कलाकार हैं जो लोगों के दिलों के करीब हैं. लेकिन इन सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला एक किरदार है टप्पू जिसकी टप्पू सेना बचपन से लेकर जवानी तक पूरी सोसाइटी में धमाल मचाने के लिए मशहूर है. बीते दिनों खबर आई कि शो के टप्पू यानी राज अनादकत (Raj Anadkat) शो छोड़ रहे हैं. इस खबर को लेकर अब मेकर्स ने सच बताया है.

शो से नहीं जा रहे राज

दरअसल, भव्य गांधी के बाद से राज अनादकत ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभा रहे हैं, इस किरदार में राज, फैंस को काफी पसंद आते हैं. ऐसे में राज को लेकर आई इस खबर से फैंस काफी निराश हैं. अब फैंस को राहत देने के लिए खुद मेकर्स ने इस खबर के सच को बताया है.

मेकर्स हुए अफवाह से नाराज

इस रिपोर्ट की मानें तो राज अनादकत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ नहीं छोड़ रहे हैं. क्योंकि एक सूत्र ने खुलासा किया है कि मेकर्स को मीडिया में फैली इस अफवाह से काफी गुस्सा आया है. लेकिन अब तक मेकर्स इस अफवाह पर कुछ भी ऑफिशियली नहीं कह रहे क्योंकि उन्हें लगता है कि इस पर सफाई देने की जरूरत ही नहीं है. लेकिन ये सच है कि राज अनादकत ही शो में टप्पू का किरदार निभाते रहेंगे.

मुनमुन दत्ता को लेकर भी उड़ी थी अफवाह

इस सूत्र ने कहा, ‘कुछ समय पहले बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को लेकर ऐसी ही खबर सामने आई थी कि वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ रही हैं. लेकिन अब तक लगातार मुनमुन शो में नजर आ रही हैं. इसके बाद मीडिया में खबर आई कि राज और मुनमुन के बीच अफेयर है या दोनों एक दूसरे से काफी करीबी हैं. इस बात पर राज और मुनमुन नाराज हुए थे. क्योंकि दोनों नहीं चाहते थे कि उनके बारे में ऐसी खबरें फैलें, जिसके बारे में उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को भी जानकारी दी थी. लेकिन अब चीजें काफी बदल चुकी हैं. ऐसे मौके कलाकारों की जिंदगी में आते हैं लेकिन चीजें वक्त के साथ ठीक हो जाती हैं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!