स्व.ऊषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित विनीत कप में तारिक शारीक बनी चैंपियन

रोमांचक मुकाबले में मोनू गोहल को 17 रनों से हराया

खेल से मिलती है जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा – अरुण साव

आतिशबाजी और लेजर शो ने जीता दर्शकों का मन

बिलासपुर. स्व.ऊषा देवी भंडारी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच तारिक शारिक इलेवन भोपाल और मोनू गोहल के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें इस प्रतियोगिता में बिना किसी पराजय के फाइनल में पहुंची है।

विनीत कप के फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ सरकार में उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की,तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह,बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला,आई.बी.सी. के संपादक विश्वेष ठाकरे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

सभी अतिथियों ने दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराकर मैच प्रारंभ कराया।

मोनू गोहल की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी तारिक शारीक इलेवन भोपाल की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 98 रन बनाए। तारिक शारिक इलेवन की ओर से बल्लेबाज के. डी. ने सर्वाधिक 18 रन बनाए वही बल्लेबाज रोहित ने 15 रन बनाए।मोनू गोहल की ओर से गेंदबाज संजय,पुरुषोत्तम और इरफान ने 2- 2 विकेट अर्जित किए।
14 ओवर में 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोनू ग्लोबल की टीम आक्रामक शुरुवात होने के बाद भी 81 रन बनाकर आल आउट हो गई। और इस प्रकार इस बेहद रोमांचक मुकाबले को 17 रनों से जीतकर तारिक शारिक इलेवन ने यह खिताब अपने नाम कर लिया।मोनू ग्लोबल की ओर से बल्लेबाज आशीष ने सर्वाधिक 37 रन बनाए।वहीं तारिक शारिक इलेवन के गेंदबाज अनस अली ने सर्वाधिक 3 विकेट अर्जित किए।अनस अली को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि किसी व्यक्ति के जीवन में मां का क्या महत्व होता है बेटे का क्या फर्ज होता है और कैसे अपनी माता की स्मृति इतना बड़ा आयोजन कराकर देश प्रदेश के युवाओं को अवसर प्रदान किया जाता है उसकी मिसाल इस आयोजन के मुख्य आयोजनकर्ता ईशान भंडारी (निक्कू) ने साबित की है मै उनकी और उनके पूरी टीम का यह प्रयास सराहनीय और अनुकरणीय है। साव ने आगे कहा कि यह खेल का मैदान की हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है जो जीतना खेलेगा अपने अपने कार्यक्षेत्र में जितनी मेहनत करेगा जितना पसीना बहाएगा वह उतना ही आगे जाएगा इसीलिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते है हमे प्रत्येक दिन कम से कम एक घंटा खेल के मैदान में देना चाहिए यह न सिर्फ हमें अच्छा स्वास्थ्य देता है बल्कि जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है।
उन्होंने आगे कहा कि दर्शकों से खचाखच भरा यह मैदान इस प्रतियोगिता की लोकप्रियता बता रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि बिलासपुर की पहचान न्यायधानी के रूप में रही वहीं अब इस आयोजन से खेल के लिए भी बिलासपुर को जाना जा रहा है।यह प्रतियोगिता अब मध्यभारत ही नहीं बल्कि पूरे देश की सबसे बड़ी टेनिस बाल प्रतियोगिता बन गई है।इस सफल आयोजन के लिए मै पूरी आयोजन समिति को उन्होंने शुभकामनाएं दी।

आयोजन समिति के प्रमुख ईशान भंडारी ने सभी अतिथियों,खिलाड़ियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से ही यह आयोजन प्रत्येक वर्ष एक नए आयाम को तय करता है।इस आयोजन में निष्पक्ष खेल ही हमारी प्राथमिकता रही है।हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि अधिक से अधिक खेल प्रतिभाएं इस आयोजन के माध्यम से सामने आएं साथ ही हमारे बिलासपुर और छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में गूंजे।
आयोजन समिति के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए ईशान ने कहा की हमारी टीम के संयुक्त प्रयास और अथक मेहनत से यह आयोजन सफल हो पाता है।मै अपने सभी सहयोगी भाइयों का आभार करता हूं।

फाइनल मुकाबले में हुई इनामों की बारिश

प्रतियोगिता की विजेता रही तारिक शारिक इलेवन की टीम को ग्यारह लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए और एक चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई।वही उप विजेता रही मोनू ग्लोबल की टीम को चार लाख रूपये की राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई इसके साथ ही मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज,बेस्ट बॉलर,बेस्ट फिल्डर,बेस्ट बैट्समैन,फेयर प्ले समेत तमाम पुरस्कार अतिथि की उपस्थिति में खिलाड़ियों को प्रदान किए गए।

शानदार आतिशबाजी और लेजर शो ने मोहा सबका मन

टॉस की प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात अतिथियों एवं खिलाड़ियों के अभिनंदन के लिए शानदार आतिश बाजी और लेजर शो का प्रदर्शन किया गया।

 

मिस वर्ल्ड रही बॉलीवुड अभिनेत्री मानुशी छिल्लर और सुप्रसिद्ध स्पोर्ट्स एंकर शेफाली बग्गा ने की शिरकत

2017 की मिस वर्ल्ड विजेता बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और सुप्रसिद्ध स्पोर्ट्स एंकर शेफाली बग्गा ने विशेष रूप से फाइनल में शिरकत की। टीवी एवं बड़े पर्दे की हस्तियों को मैदान में देखकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!