May 15, 2021
राष्ट्रीय शिक्षा रत्न से सम्मानित हुए शिक्षक अभिषेक कालविन
चांपा. कोरोना संक्रमण काल एवं लाँकडाउन के कारण ग्लोबल टीचर एवाड॔ 2021 दिल्ली से आँनलाईन सम्मानित हुए शिक्षक अभिषेक कालविन शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या पू. माध्य. शाला चांपा मे उच्च वग॔ शिक्षक के पद मे काय॔रत है एवं चांपा नगर मे उत्कृष्ट शिक्षक एवं मानव समाज कल्याण योगदान,रक्तदान वीर एवं कोरोनायोध्दा के रुप मे जाने जाते है.
उन्होंने के कोरोना काल के प्रथम चक्र मे रेल्वे स्टेशन चांपा मे कत॔व्य निष्ठा के साथ सौ दिन से अधिक डियूटी पूरा कि है एवं भंयकार कोरोना काल के द़ितीय चक्र मे रेल्वे स्टेशन मे कोरोना फाइटर के रुप मे अपनी पचास दिन कि डियूटी पूण॔ करने पर है उत्कृष्ट शिक्षक के साथ इनके द़ारा गरीब दिन दुःखियो लाचार बीमार व्यक्तियो कि सहायता करते आ रहे हैं. कोरोना मरीजो को को अस्पताल तक पाँहुचना आँक्सीजन कि व्यवस्था करना मरीज रिफर कि स्थिति मे बिलासपुर रायपुर कोरबा मे कोविद मरीजो के लिए भत्ती॔ कि व्यवस्था करते आ रहे है एवं अन्य सहायता सेवा जारी है.
शिक्षक अभिषेक कालविन ने राष्ट्रीय शिक्षा रत्न मिलने पर ईसाई समुदाय को प्राथ॔ना करने के लिए एवं चांपा नगर के सभी जनप्रतिनिधियों को सहयोग आशि॔वाद देने के लिए एवं ग्लोबल टीचर्स चयन समिति के सदस्य छ.ग.एवं म.प्र. प्रभारी राजेन्द्र जायसवाल जी को एवं समस्त शिक्षक साथीयो को सादर धन्यवाद सादर आभार व्यक्त किया.