बोर्ड परीक्षा में शिक्षिका नकल कराते पकड़ी गई
बिलासपुर: जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने 6 उड़नदस्ता दलों का गठन किया था, जिसमें 36 अधिकारियों को तैनात किया गया था। हालांकि, इन दलों को परीक्षा के दौरान एक भी नकलची छात्र नहीं मिला।
हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका रंगे हाथों पकड़ी गई
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षा के दौरान शहर से सटे उसलापुर स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, वहां तैनात महिला लेक्चरर रंजना शर्मा को परीक्षा कक्ष में छात्रों को प्रिंटेड नकल सामग्री देते हुए पकड़ा गया। इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए DPI ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
सख्त निगरानी के बावजूद नकलचियों की पहचान नहीं
बोर्ड परीक्षा के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी और संभागीय अधिकारियों को नकल रोकने के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत जिले में 6 उड़नदस्ता दल बनाए गए थे, जिनमें हर दल में 6 अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बावजूद इसके, किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल करते कोई छात्र नहीं पकड़ा गया, जो हैरानी की बात है।
औचक निरीक्षण में सामने आया मामला
17 मार्च को लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। उसी दिन 10वीं कक्षा की सामाजिक अध्ययन की परीक्षा चल रही थी। जब अफसर तखतपुर विकासखंड के उसलापुर स्कूल पहुंचे, तो वहां कक्ष क्रमांक 5 में एक शिक्षिका को छात्रों को नकल कराते पाया गया। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षिका को निलंबित कर दिया।