September 5, 2022
शिक्षक दिवस सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
बिलासपुर. 05 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान मे शिक्षको का सम्मान समारोह का आयोजन कलचुरी विद्यालय तोरवा मे किया गया। उसके पश्चात लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम 15 अगस्त, कृष्णा जन्माष्टमी, तीज एवं गणेशोत्सव सेल्फी विथ फैमिली प्रतियोगिता कार्यक्रम मे विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे रीजन चेयरपरसन ला. राकेश पाण्डेय,क्लब अध्यक्ष ला.डॉ.पी के शर्मा,डॉ राहुल जायसवाल,डॉ के के श्रीवास्तव,ला.सरिता यादव,ला.डॉ.ज्योति जायसवाल,ला.डॉ लव श्रीवास्तव,ला.रोशनी दीक्षित,ला.नीलिमा फ्रांसिस,ला.नरेंद्र चंदेल,ला. आरती डांडेकर ला.बी डी महंत आदि उपस्थित रहे।