September 8, 2022
महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
बिलासपुर. महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल दयालबंद बिलासपुर मे गरिमापूर्ण शिक्षक दिवस का आयोजन छात्राओं के द्वारा किया गया। प्रधानपाठिका डॉ. केरोलिन सतूर व अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षकों का अभिनँदन छात्राओं ने खुद से बनाएं हुए ग्रीटिंग भेंटकर किया। वहीं छात्राओं ने स्कूल के सभी शिक्षकों से केक कटवाकर शिक्षक दिवस का सेलिब्रेट किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानपाठिका डॉ. केरोलिन सतूर शिक्षक श्रीमती संजना मिश्रा द्वारा शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल सँचालन शाला नायिका डॉली खोबरागड़े ने किया। शिक्षक व शिक्षिकाओं ने छात्राओं के 2 खेल का आयोजन भी किया। जिसमें पहले खेल में शिक्षक गुरमीत सिंह चाँवल विजयी रहे व दूसरे खेल में एक शिक्षिका विजयी रही छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षक व शिक्षिकाओं का अभिनँदन किया। इस अवसर पर प्रधानपाठिका डॉ. केरोलिन सतूर, शिक्षक रेखा विजयन, अल्का तेलंग, कविता बनर्जी, संजना मिश्रा, गुरमीत सिंह चावला, रोशनी पांडेय, उषा श्रीवास्तव, दत्तात्रेय हरंगावकर, रमेश देवांगन, छात्राओं में नंदनी विश्वकर्मा, कुमकुम देवांगन, नंदिता वर्मा, चंचल निषाद, निधि वर्मा, अंतरा पाल व प्रतिभा समेत अन्य उपस्थित रहे।