September 6, 2022
नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
बिलासपुर. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस/शिक्षक दिवस के अवसर शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी के बाल कैबिनेट के छात्र-छात्राओ के द्वारा शिक्षक दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया सभी बच्चो ने अपने स्वयं के द्वारा बुके बनाकर शिक्षको को भेंट की एवं श्रीफल और पेन देकर सम्मान किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था प्रमुख विकास कायरवार जी एवं सभी आदरणीय शिक्षक शिक्षिकाएं थे। कार्यक्रम मे बच्चो ने गुरु की महिमा संबंधी वक्तव्य कहे । शिक्षको ने भी बच्चो को सदैय अपने माता पिता एवं गुरुओ की बात पर अमल करते हुए सदैव आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया और नियमित शाला आने एवं नियमित गृह कार्य करने का आग्रह करते हुए पढ़ाई मे ध्यान देने और अनुशासन मे रहने की बात कही । आज के कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था की प्रधान मंत्री छात्रा प्रियांशी नवरंग ने किया और सहयोगी छात्रा चंचल आहिरे, आरती मौर्य, उज्ज्वला सेंगर, कृष सेंगर,श्याम खरे, मेर्शी विश्वकर्मा आदि बच्चो ने सहयोग दिया। आज के कार्यक्रम मे संस्था प्रमुख श्री विकास कायरवार साथी शिक्षक श्रीमती शशि सिंह, श्रीमती राजरानी टुटेजा, श्री मनोज कुमार कौशिक, श्री योगेश करंजगांवकर जी आदि उपस्थित थे।