May 28, 2021
शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल, संगीता पाण्डेय सहित नगर के अन्य लोग दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड फिल्म फाउंडेशन द्वारा सम्मानित
चांपा. कोरोना संकट के समय लोग विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से सेवा कार्य मे लगे हुए हैं । कोई कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे है तो कोई भूखों को भोजन पानी उपलब्ध करा रहे है जरुरत मंदो को सुखा राशन दे रहे है। कोई जनजागरण अभियान चला रहा है तो कोई आक्सीजन सिंलेडर आक्सी फ्लो मीटर मास्क सेनेटाइजर आदि प्रदान करते हुए अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार सेवा कार्य मे जुटे हुए हैं। इन सेवा कार्यों से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड फिल्म फाउंडेशन (गुजरात) के फाउंडर एवं प्रेसिडेंट डा .एन एन तिवारी द्वारा आनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किया जा रहा है । इसी क्रम मे चांपा के शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल अभिषेक काल्विन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक अनंत थवाईत,सह संयोजक श्रीमती संगीता पाण्डेय, श्रीमती, कविता थवाईत नर्स श्रीमती सुशीला थवाईत तथा कु.सुमन थवाईत को यह सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।