November 23, 2024

नवाजतन के अंतर्गत शालाओं में सामान्य शिक्षण के दौरान ही उपचारात्मक शिक्षण की प्रक्रिया करें शिक्षक : बीईओ

नगरी-धमतरी. आदिवासी विकास खंड नगरी अंतर्गत कोविड 19 के कारण स्कूली बच्चों के सीखने में  उत्पन्न हुई बाधा तथा क्षति को दूर करने के लिए उपचारात्मक शिक्षण की प्रक्रिया “नवाजतन” के नाम से प्रारम्भ की गयी है | नवा जतन अंतर्गत आदिवासी विकासखंड नगरी के संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं पी.एल.सी. सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण विकासखंड स्रोत केंद्र नगरी के सभा कक्ष में दिनांक 14 एवं 15 फरवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | प्रशिक्षण में प्रत्येक संकुल से सी.ए.सी. के साथ माध्यमिक शाला  के एक पी.एल.सी. सदस्य सम्मिलित हुए | नवाजतन प्रशिक्षण कार्यशाला के द्वितीय दिवस के समापन पर प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए  विकासखंड शिक्षा अधिकारी  नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने नवाजतन अंतर्गत शालाओं में सामान्य शिक्षण के दौरान ही शिक्षकों को उपचारात्मक शिक्षण की प्रक्रिया करने के निर्देश दिए |
बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने शाला में बुनियादी भाषा, साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त न कर सकने वाले बच्चों का चिन्हांकन कर उपचारात्मक शिक्षण की प्रक्रिया के तहत बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान करने तथा मूल्यांकन, निदानात्मक परीक्षण करने के निर्देश दिए | ब्लाक स्तर के प्रशिक्षण उपरांत जोन स्तर पर शिक्षकों को नवाजतन का प्रशिक्षण दिया जावेगा | प्रशिक्षण कार्यशाला डाईट नगरी तथा अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन के सहयोग से संपन्न हुआ | कार्यशाला में बी.आर.सी.बी.एम्.साहू,संकुल समन्वयक के.पी.साहू अमाली,वाय.एस.राजपूत लोकेश्वर सुरेशा,लोकेश्वर नाग मास्टर ट्रेनर्स डार्विन्द्र कुमार कश्यप,श्रीमती सावित्री साहू,रेख राम साहू,श्रीमती हर्षलता साहू, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के सुहैल हमीद सहित प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यूपी चुनाव, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ त्रिलोक श्रीवास ने बनाया माहौल
Next post किडनी को हमेशा ठीक रखती हैं ये 5 चीजें, डाइट में शामिल करने से मिलेगा जबरदस्त फायदा
error: Content is protected !!